-
Breaking News दिनदहाड़े वृद्ध किसान की गोली मारकर हत्याः खेत पर जाते समय 3 अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
Hathras Date : 01-08-2023 04:43:50हाथरस। हाथरस में एक बुजुर्ग की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद तीन हमलवार सीसीटीवी कैमरे में बाइक से भागते हुए कैद हुए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। वारदात गांव खटोली में मंगलवार की सुबह हुई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। काफी ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। सूचना पाकर सासनी पुलिस के अलावा सीओ सिटी और अपर पुलिस अधीक्षक भी वहां आ गए। डॉग स्क्वायड ने भी छानबीन की। मौके पर दो गोलियों के कारतूस भी बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, सासनी क्षेत्र के गांव खटोली निवासी 70 वर्षीय डिप्टी सिंह मंगलवार की सुबह अपने खेत पर गए थे। इसी दौरान वहां 3 हमलावर बाइक पर सवार होकर आए। हमलावरों ने आते ही डिप्टी सिंह पर फायरिंग कर दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावरों के चेहरे कैद हो गए हैं। इसमें दो हमलावर अपने मुंह पर अंगोछा बांधे हुए हैं और बाइक सवार एक हमलावर का मुंह दिखाई दे रहा है। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। मौके पर दो कारतूस के खाली खोखे भी मिले। मृतक के बेटे लोहरे सिंह कहना है कि उसके पिता या उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। उसके पिता की हत्या क्यों की गई, इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकता। इधर कोतवाली प्रभारी का कहना था कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर छानबीन कर रही है।
नवीनतम समाचार