-
Breaking आशीष कुमार बने हाथरस के नए डीएम : अर्चना वर्मा का तबादला विशेष सचिव चिकित्सा के पद पर किया गया
Hathras Date : 26-06-2024 12:18:56हाथरस। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही तबादला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी है। मंगलवार को कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए।तबादले के इस क्रम में आशीष कुमार को हाथरस जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। जिले में तैनात डीएम अर्चना वर्मा का तबादला विशेष सचिव चिकित्सा के पद पर किया गया है।अर्चना वर्मा ने सात नवंबर 2022 को कार्यभार संभाला था। वह करीब साढ़े 19 महीने जिले में तैनात रहीं। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने नगर निकाय का चुनाव व लोकसभा चुनाव सकुशल तरीके से कराया था। इसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया था। वहीं आशीष कुमार को हाथरस जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।आशीष कुमार 2015 बैच के आईएएस हैं। वह अभी सहारनपुर विकास प्राधिकरण में वीसी के पद पर तैनात है । माना जा रहा है की वह अगले एक–दो दिन मैं जनपद के नए जिलाधिकारी के रूप मैं कार्यभार संभाल लेंगे।
