Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=02_02_24_10_38_03_79703
  • Breaking स्वामी रामभद्राचार्य एयर एम्बुलेंस से देहरादून शिफ्ट: सीने में दर्द की शिकायत के बाद आगरा में भर्ती हुए थे

    स्वामी रामभद्राचार्य एयर एम्बुलेंस से देहरादून शिफ्ट:
    Hathras Date : 02-02-2024 10:38:03

    हाथरस।रामभद्राचार्य महाराज की हाथरस के गांव लाढपुर में राम कथा चल रही थी 25 जनवरी से शुरू हुई रामकथा का शुक्रवार को आज आखिरी दिन था ।अचानक शुक्रवार सुबह तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत पर उनको आगरा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज किया गया।मगर, हालत में सुधर नहीं होने पर जगतगुरु को आगरा से सिनर्जी हॉस्पिटल, देहरादून रेफर कर दिया गया। उन्हें एम्बुलेंस से पहले आगरा एयरपोर्ट ले जाया गया। फिर एयर एम्बुलेंस से देहरादून शिफ्ट किया गया। वहीं, सीएम योगी ने रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी को फोन करके उनका हालचाल जाना।आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत पर उनको यहां लाया गया था। यहां उनका डॉ. नवनीत शर्मा ने ट्रीटमेंट किया। शुरुआती जांच में चेस्ट में इंफेक्शन की बात सामने आई थी।सूत्रों के मुताबिक, रामभद्राचार्य की 4 साल पहले बाइपास सर्जरी हो चुकी है। ऐसे में डॉक्टर हर तरह की जांच कर रहे हैं। रामभद्राचार्य को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट करने की बात भी चली थी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। कहा जा रहा है कि देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में पहले भी उनका ट्रीटमेंट हो चुका है। वही श्री राम कथा समापन होनी थी स्वामी रामभद्राचार्य जी की तबीयत बिगाड़ जाने के कारण उनके शिष्य पंडित आयुष पाठक ने बड़े ही सुन्दर तरीके से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया और लंका विजय के बाद भगवान श्री राम के अभिषेक की पूरी कथा का वर्णन किया और इसके साथ श्री राम कथा समापन हुई

  • नवीनतम समाचार
  • मारपीट विद्युत संविदा कर्मियों को मैजिक ड्राइवर आदि लोगों द्वारा मारपीट कर किया घायल

  • ग्राउंड रिपोर्ट निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं को किया जागरूक