-
ग्राउंड रिपोर्ट हाथरस के किला स्टेशन से चलने वाली एचऐडी ट्रैन की टिकटों के लिए हो जाते है परेशान
Hathras Date : 07-06-2023 05:17:18हाथरस। हाथरस से दिल्ली जाने वाली किला स्टेशन से प्रातः काल एचऐडी रेल गाड़ी में टिकट लेने के लिए आई जनता को होती है भारी पेरशानी। टिकट काउन्टर से टिकट खरदने के लिए लग जाती है लम्बी कतारें, आधे से ज्यादा लोग रह जाते है बिना टिकट। इस सम्बन्ध में हाथरस के व्यापारियों द्वारा रेलवे के बड़े अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है तथा रेल जाने के वक्त से 10 मिनट पहले तक टिकट घर पर सैकडों की भीड़ लगी रहती है। जिसकी वजय से यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता है और वो मजबूर हो जाते हैं बिना टिकट चलने कि लिए। आम जनता का कहना है कि टिकट दो खिडकियों पर वितरित की जाए ताकि यात्रियों का परेशानी न हो। रेलवे कि वरिष्ठ अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जिससे रेलवे की आए वढे़ और आम जनता को सुविधा मिल सकें।
नवीनतम समाचार