-
Crime राजमिस्त्री की आत्महत्या या हत्या आलू के खेत में मिला शव
Hathras Date : 03-02-2023 06:12:24हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव भटेला चाचपुर निवासी राजमिस्त्री का शव घर से 50 कदम की दूरी पर आलू के खेत में नीम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला। उसके गले में रस्सी से फंदा लगा हुआ था। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। पुलिस राजमिस्त्री की मौत पर छानबीन में जुटी है।
चंदपा क्षेत्र के गांव भटेला चाचपुर निवासी 20 वर्षीय बंटी पुत्र महिपाल राजमिस्त्री का काम करता था। वह गांव में अपनी बुजुर्ग मां व बड़े भाई के साथ रहता था। बृहस्पतिवार की शाम को वह अचानक से घर पर बिना कुछ बताए कहीं चला गया। शुक्रवार की सुबह घर से 50 कदम की दूरी पर आलू के खेत में नीम के पेड़ के नीचे उसका शव लोगों को पड़ा हुआ नजर आया।
इस बात की जानकारी होने पर गांव में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। अब पुलिस इस बात की छानबीन में जुटी है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या करके वहां पर डाला गया है। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
नवीनतम समाचार