हाथरस। आज महावीर जयंती के अवसर पर विशाल महावीर जी की शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा मंदिर जैन गली से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न बाजारों में भ्रमण किया इस अवसर पर महावीर जी की शोभायात्रा के अध्यक्ष व उनकी टीम का जगह जगह स्वागत किया गया। इसी श्रंख्ला में नयागंज स्थित मालिन गली के सामने मान्यता प्राप्त पत्रकार एसो0 के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा शोभायात्रा के अध्यक्ष उमाशंकर जैन व उनके सहयोगी जिनेद्र जैेन का फूल माला एवं पीत वस्त्र पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर एसो0 के पदाधिकारी ब्रजेश मिश्र कवि गोपाल चर्तुवेदी अतुल नारायण कुलश्रेष्ठ व वरिष्ठ पत्रकार विद्यासागर मौजूद रहे शोभायात्रा में आकर्षक बैण्ड बाजे व मधुर ध्वनि के साथ शोभायात्रा निकाली गई।