-
Breaking सीएम के आगमन को लेकर डीएम व एसपी: समेत कई बड़े अधिकारियों ने जनसभा स्थल का लिया जायजा
Hathras Date : 17-10-2023 10:59:01हाथरस। मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ज के जनपद में संभावित आगमन दिनांक 19 अक्टूबर 2023 के दृष्टिगत जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बागला इंटर कॉलेज के मैदान का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया।इस दौरान जिलाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ, ले आउट प्लान, वैरीकेटिंग व्यवस्था, वीआईपी एवं आम जनमानस के प्रवेश/निकासी प्वाइंट, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुरक्षा की दृष्टि से बिंदुवार तैनात किये जाने वाले पुलिस एवं प्रशानिक अधिकारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी कर कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को समय से समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ ही जो दायित्व दिए गए हैं, उनका निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करने के निर्देश दिए।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्र अधिकारी पुलिस, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नवीनतम समाचार