Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर राम दरबार समिति द्वारा किया जायेगा भव्य आयोजन

    Hathras Date : 03-04-2023 04:21:14
    हाथरस। अतुलित बलधामा, अष्ट सिद्ध नव नित के दाता, ज्ञानिनाम अग्रण्य, भगवान श्री सीताराम जी के लाडले, केसरी नन्दन के दुलारे, श्री हनुमान जी महाराज के पावन जन्मउत्सव चैत्र पूणिमा दिनांक- 06 04 23 दिन गुरूवार को श्री रामदरबार मन्दिर में भव्य दिव्य फूलबंग्ला सखर सुंदरकाण्ड पाठ श्री रामचरित मानस के द्वारा पाठ होगा। श्री हनुमान चालीसा पाठ श्री हनुमान जन्म की बधाई महोत्सव का अयोजन सांयकाल 06 बजे से हरी इच्छा तक श्री राम दरबार समिति एवं श्री रामदरबार  प्रभातफेरी के तत्वाधान में बड़ी धूमधाम से होने जा रहे हैं। पत्रकार वार्ता में रामदरबार के प्रबंधक मनोज बूटिया ने बताया कि श्री हनुमान जयंती का उत्सव प्रारम्भ से पिता जी श्री कैलाश चन्द्र बूटिया द्वारा मनाया जाता रहा है। जब से मंदिर बना हैं। वर्ष 2006 से लगातार उत्सव धूमधाम से मनाया जाता रहा है। हनुमान जी का जन्मउत्सव पूरे विश्व में मनाया जाता है। क्योंकि परब्रहम परमात्मा श्री जानकी जी तथा राम जी अपने लाड़ले श्री हनुमान जी का जन्मउत्सव सनयम मनाते। राम ते अधिक राम के दास। पत्रकार वार्ता में मनोज बूटिया, संजीव बूटिया, राकेश बूटिया, सजल बूटिया, आचल बूटिया, बन्टी बूटिया, हरिगोविंद पण्डित जी, अशोक मलिक, डा0 एस सी शर्मा, अनुज अग्रवाल, भोलाशंकर पंडित जी मौजूद रहे।
  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट बारहद्वारी चैक पर हुई भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा

  • Report पीएम मोदी से मिले सांसद दिलेर ट्रेनों के ठहराव की रखी मांग