-
Breaking कांग्रेसियों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि : दो मिनट का मौन रख करी शहीदों की आत्म शांति की प्रार्थना
Hathras Date : 09-07-2024 07:50:04हाथरस । (दैनिक राजपथ)जम्मू कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा कर्मियों पर हुए आतंकी हमले में हमारे पांच जवान शहीद हो जाने पर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद भगत सिंह पार्क पर कैंडल जलाकर प्रार्थना सभा का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेसी नारायण प्रसाद पिप्पल की अध्यक्षता में हुआ जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस हमले की तीखी निंदा करती है देश में आतंकवाद हावी है देश के मुखिया कहते थे एक सर के बदले 10 सर लेकर आऊंगा आज देश की जनता देश के मुखिया से पूछ रही है कि वह कहां है कांग्रेस जन् जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन से कैंडल जलाकर शहीद भगत सिंह पार्क पहुंचे जहां शहीदों की आत्म शांति की प्रार्थना एवं उनके परिवारों को धैर्य प्रदान करें 2 मिनट का मौन रखकर यह कामना की इस अवसर पर पंडित अविनाश चंद पचौरी पंडित ऋषि कुमार कौशिक हरिशंकर वर्मा आमना बेगम गिरिराज सिंह गहलोत बीना गुप्ता एडवोकेट विनोद शर्मा शशि गुरु कपिल नरूला संतोष उपाध्याय सत्तो गुरु उमेश कुमार साहित्य वर्धन भूरा पहलवान आदि मौजूद थे
नवीनतम समाचार