Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट जंक्शन क्षेत्र के कैलोरा चैराहा बरवाना रोड़ की हालात खराब, प्रशासन दें ध्यान

    Hathras Date : 03-07-2023 05:48:42
    हाथरस। हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कैलोरा चैराहा बरवाना रोड़ की हालात पहले से ही खराब थी, बरसात के बाद इसकी और ज्यादा दुर्दशा हो रही है। पिछले दिनों जनता के दुआरा किये गये आन्दोलन के बाद भी लोक निर्माण विभाग (प्रधानमंत्री ग्रमीण सड़क योजना) और हाथरस प्रशासन के रवैये में कोई बदलाव नहीं दिखाई दे रहा। ट्रायल के सेंपल की जांच के नाम पर के क्षेत्रीय जनता को धोखा दिया जा रहा है। इसके बाद एक बार फिर से आन्दोलन शुरू होने को लेकर चर्चा हो रही है। इसी मामले के तहत पिछली बार आमरण अनशन करने वाले मनोज,चन्द्रपाल और रतनसिंह ने मुलाकात की और आगे की कार्ययोजना को लेकर बातचीत की। आपको बता दे पिछले महीने क्षेत्रीय जनता के दुआरा इस रोड़ के लिये 
    महौ में आमरण अनशन भी किया गया था। जिसे अपरजिला अधिकारी महोदय ने जनता को जल्द काम शुरू कराने का आस्वाशन देकर खत्म कराया था। उसके एक हफ्ते बाद ट्रायल के नाम पर 100मीटर रोड़ पर कुछ कार्य भी कराया गया था। उसके बाद बोला गया था कि अब 28 दिन बाद रोड़ का निर्माण कार्य शुरु किया जायेगा। मगर 28 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है। महासिंहपुर, महौ, मुहब्तपुरा, केशोपुर गाँव मे जिन लोगों ने अबैध रूप से रोड़ पर कब्जा कर रखा है, उनके घरों और दुकानों पर महीनो से केवल निशान लगा कर छोड़ दिया गया है। आज तक उन्हें किसी प्रकार का कोई नोटिस भी नहीं दिया गया है। जो बिजली के खम्बे रोड़ के चैड़ीकरण में बाधक हैं, उन्हें भी अलग नहीं किया गया और ना ही आज तक एक भी पुलिया के ही निर्माण शुरू किया गया। इस बारे में अधिकारियों से बात करने पर बताया गया कि नोटिस भेजने का काम हमारा नहीं है वोतो राजस्व विभाग का है, बिजली के खंभो को बिजली विभाग हटायेगा। इसी के साथ रोड़ के ट्रायल के सेम्पल के की जांच में नाम पर केवल खानपूर्ति की जा रही है। क्षेत्रीय जनता का कहना हैकि जल्द ही आगे की योजना की घोषणा की जायेगी।
  • नवीनतम समाचार
  • Breaking जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने पेश की मिसाल: आंगनबाड़ी केंद्र में कराया बेटे का एडम‍िशन,हर तरफ हो रही चर्चा

  • Breaking CM आवास के पास युवक ने खुद को आग लगाई सुनवाई नहीं होने पर नाराज था; आरोप- विधायक की शह पर दबंग करते हैं परेशान