-
ग्राउंड रिपोर्ट विश्व रक्तदान शिविर में रक्तदान देकर कमाएं पुन्य- जिलाधिकारी
Hathras Date : 12-06-2023 03:40:25हाथरस। विश्व रक्तदान शिविर 14 जून को बड़े पैमाने पर जनपद में रक्तदान शिविर लगवाए जाएगें। रक्तदान महादान होता है इसलिए आम जनता के स्वस्थ नौजवान रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान करें। क्योंकि यह सबसे बड़ा दान इसलिए माना गया है क्योंकि यह प्राण दायक होता है। गंभरी हालात में जब ब्लड की आवश्यकता होती है और घायल व्यक्ति का कोई परिवारी जन निकट नहीं होता है तथा रक्त न देने के स्थिति में होता है, तब यह दान ही काम आता है। और इसे प्राप्त होने पर ही डाॅक्टर प्राण बचाता है। इसलिए प्राणदायिनी विश्व रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान करंें। यह जानकारी हाथरस की जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने देते हुए अपील की है कि 14 जून को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और रक्तदान करें।
नवीनतम समाचार