हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज किला हाथरस में बीते शनिवार से रौनक दिखाई देने लगी है। जहां भीड़ की कमी नजर आ रही थी वहीं अब मेले में जनशैलाब उमड रहा है। जिसकी वजस से मेले में आए दूरदराज से दुकानदार अब खुश नजर आ रहे है। मेले में सभी प्रकार जायके खोल दिए गए हैं। जहां स्वादिष्ट चाद पकोडी, आईस्क्रीम सही रेटों पर बिक रही है वहीं मनोरंजन की दृष्टि से वैराइटी शो भी खुब भीड़ खींच रहीं हैं। पिछले शनिवार से मेले में दुकानदारों के चेहरे जहंा मुरझाये से नजर आ रहे थे वहं अब खिले खिले से नजर आने लगे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि अब जिलाधिकारी भी मेले में दिलच्स्वी लेने लगी है जिसकी वजह से भी मेले में परिवर्तन आया है। मेला ठेकेदार के चेहरे पर भी रौनक नजर आने लगी है वहीं खेल तमासे झूले वाले भी खुशहाल नजर आने लगे हैं। जहां झूले का पहिया बडी मुश्किल से घूम रहा था अब लगातार घूम रहा है और झूला स्वामी की जेग भर रहा है। खजले और हलुआ पराठे की दुकानों पर भी खुब भीड देखने को मिल रही है। मानो अब लगता है मेला अब शुरू हुआ हो।