-
ग्राउंड रिपोर्ट रक्षाबंधन पर्व पर मिठाई बिक्रेताओं ने फड़ बढ़ाकर किया अतिक्रमण
Hathras Date : 30-08-2023 05:05:22हाथरस। रक्षाबंधन के पर्व पर मिठाई वालों ने अपनी अपनी दुकानों के आगे फड़ लगाकर इतने बडे अतिक्रमण कर लिए हैं कि बाजारों में किसी बहन का बगैर टकराये निकलना असंभव सा हो गया है। नगर के विभिन्न बाजारों में ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। वहीं गणेशगंज स्थित चैराहे पर दो बडे घेवर विक्रेताओं ने तो सीमा ही लांघ कर रख दी है जिसके कारण वहां से गुजरना भारी मुश्किल सा हो गया है। नगर में जाम जैसी समस्या आम बात हो गई है इस ओर जिला प्रशासन ध्यान देकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें तथा उन्हें चेतावनी देकर कम से कम यह कह दिया जाए की दोबारा गलती करने पर दंड चैगुन होगा अन्यथा यह लोग वर्षों से इसी तरह की हरकतें करते चले आ रहे हैं पुनः यह इसी तरह की घटनाएं कर रहे हैं आए दिन रोड जाम हो रहा है इसके पीछे कोई कारण नहीं दिखाई देता कारण असली है घेवर की दुकान जो अनैतिक रूप से बहुत अधिक फड़ घेरेे हुए हैं वहीं उनके लंबे-लंबे ट्रिपल रास्ते पर जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं इस ओर नगर पालिका प्रशासन एसडीम सदर आदि को निश्चित ही कार्रवाई करनी चाहिए।
नवीनतम समाचार