-
Breaking News स्कूल बस ने मासूम को रौंदाः हुई मौत
Hathras Date : 03-10-2023 05:03:31हाथरस। सादाबाद क्षेत्र में आज एक स्कूली बस की चपेट में आकर 5 साल की एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई और बस को अपने कब्जे में ले लिया। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव झगरार में मुरसान क्षेत्र के गांव कुरावली के बाबा सौदान सिंह वीरमति पब्लिक स्कूल की बस इस गांव से स्कूल के बच्चों को लेने के लिए आई थी। यह गांव सादाबाद राया रोड पर है। आज सुबह गांव में 5 साल का एक बच्चा हर्षित पुत्र राजेश खेल रहा था। जब यह बच्चा खेल रहा था तो इस दौरान चालक बस को बैक कर रहा था। बस का पिछला पहिया इस बच्चे के ऊपर चढ़ गया। इससे मासूम बच्चे की मौत हो गई। मौके पर भीड़ लग गई और हाय तौबा मच गई। बस में कुछ स्कूली बच्चे भी बैठे थे। चालक इन बच्चों और बस को छोड़कर वहां से फरार हो गया। आनन-फानन में मृत बच्चे को उसके परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए। चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकार सादाबाद गोपाल सिंह व अन्य पुलिस कर्मी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ गए। अधिकारियों ने बच्चे के परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। मृत बच्चे के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस से मामले की शिकायत की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

नवीनतम समाचार