Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=02_02_23_05_31_51_99942
  • Crime रिटायर्ड फौजी ने पिस्टल से खुद को मारी गोली

    रिटायर्ड फौजी
    Hathras Date : 02-02-2023 05:31:51

    हाथरस। एक रिटायर्ड फौजी ने पिस्टल से खुद को मारी गोली मौके पर हुई मौत परिवार में मचा कोहराम पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। कोतवाली सदर इलाके के गांव कलवारी निवासी अजयवीर सिंह चैधरी पुत्र मोहन सिंह रिटायर फौजी अपने पड़ोसी रिटायर फौजी की हत्या के मामले में डेढ़ साल पहले जेल गया था। अभी हाल ही में वह जेल से जमानत पर रिहा होकर घर आया था। बताया जा रहा है कि 2 दिन से वह देर रात को अपने घर में हंगामा कर रहा था। बुधवार की देर रात को उसने पिस्टल से खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बात की सूचना मिलते ही कोतवाली सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले की जानकारी गांव में हुई तो ग्रामीणों की काफी भीड़ मौके पर लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। जहां पर गांव के काफी लोग जमा हो गए। अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।बताया जाता है कि 2020 में अजयवीर ने अपने पड़ोसी रिटायर फौजी रामवीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब से वह जिला जेल अलीगढ़ में बंद था। 25 दिसम्बर 2022 को ही जमानत पर रिहा होकर आया था। कोतवाली सदर प्रभारी इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि अजय ने आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ दबोचा दरोगा : 10 हजार की रिश्वत लेने का आरोप

  • Breking news बारात में जा रहे मासूम की दर्दनाक मौत : बस की खिड़की से बाहर झांकते वक्त सिर हुआ कटकर अलग