Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=04_03_23_04_50_35_86753
  • Breaking मा0 राज्यपाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का किया शुभारम्भ

    मा0 राज्यपाल ने
    Hathras Date : 04-03-2023 04:50:35

    हाथरस। बच्चे शिक्षित होंगे तो देश तरक्की करेगा। इसलिए हमें बच्चों की पढ़ाई पर जरूर ध्यान देना चाहिए। कभी बेटे और बेटी की शिक्षा को लेकर भेदभाव नहीं करना चाहिए। बटन जैसी हाईटेक सुविधाएं हमें देश को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लेना होगा। ये बातें शनिवार की सुबह हाथरस दौरे पर आईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित एक समारोह में कहीं। राज्यपाल ने सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस लाइन में सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का उदघाटन फीता काटकर किया और फिर सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के बाद कहा कि 2025 तक हमें देश को टीबी मुक्त भारत बनाना है। ये तभी संभव है जब सभी मिलकर प्रयास करेंगे। गौर करने की बात ये है कि दुनियां में सबसे ज्यादा टीबी के रोगी भारत और भारत में यूपी में सबसे अधिक मरीज है इसलिए चिंता करने की जरूरत है। राज्यपाल ने कहा कि हमें मोटा अनाज यानी बाजरा का सेवन करना चाहिए। हमारे पूर्वज इसका सेवन कर स्वस्थ रहने के साथ लंबी आयु पूरी करते थे मगर अब ऐसा नहीं है। हमें स्वस्थ रहने के लिए मोटे अनाज का प्रयोग करना चाहिए ताकि हम और हमारी पीढ़ियां स्वस्थ रहें। राज्यपाल ने कहा कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की जरूरत है। बच्चे शिक्षित होंगे तो देश तरक्की करेगा। सभी को मालुम है आने वाले सालों में यूपी उद्योगों का हब बनने जा रहा है। ऐसे में बड़े स्तर पर युवाओं को रोजगार मिलेंगे इसलिए रोजगार पाने के लिए हमें साइंस की पढ़ाई पर जोर देना होगा। गांव के प्रधान से लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व है कि वह बच्चों की हाजिरी बढ़वाने पर जोर देंगे ताकि वह शिक्षित बन सकें।

  • नवीनतम समाचार
  • रिपोर्ट कल नवसंवत्सर पर निकाली जाएगी भगवान परशुराम जी की विशाल शोभायात्रा

  • Breaking News मेला श्री दाऊजी महाराज के कुश्ती दंगल में पहलवानों ने किया जमकर हंगामाः दंगल के संयोजक व कुछ अन्य जिम्मेदार लोग वहां से हुए फरार