सादाबाद। सादाबाद क्षेत्र से अवैध चावलों का कारोबार तेजी से पनप रहा है सरकारी चावल को कुछ अधिकारियों के दबाव में राशन डीलरों से ले लिया जाता है और बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार के तहत चावल री-पैंकिग कर बाहर भेज दिया जाता है। एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए मुफ्त खाद्ययान मौहिया करा रही है वहीं कुछ भ्रष्टाचारी राशन डीलर व भ्रष्टाधिकारी की मिलीभगत से यह कारोबार तेजी से पनप रहा है। वैसे तो प्रसाशन द्वारा कई बार चावल के तस्करों को पकडा गया है तथा भारी मात्रा में कई ट्रक चावल भी बरामद किये हैं, लेकिन उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो कुछ ऐसे चेहरे काले होगे जिनके बारे में आम जनता सोच भी नहीं सकती। सरकार की योजना को पलीता लगाने वाले लोगों के साथ सुयोग्य व ईमानदार जिलाधिकारी अर्चना वर्मा कोई ठोस नीति बनाकर धड़पकड अभियान चलाए, तभी यह योजना बच सकती है। एक ओर भारत सरकार गरीबों के खाद्ययान की पूर्ति कर रही है वहीं भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से काले कारनामें करने वाले राशन डीलर व अन्य करोबारियों द्वारा भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है।