हाथरस। नगर पालिका परिषद हाथरस के विकास के दाबों की पोल उस समय खुलती है जब श्रीनगर शमशान घाट रोड़ स्थित काॅलोनी एस के पब्लिक स्कूल के निकट बस्ती में जलभराब की समस्या व टूट रोड़ों की समस्या को देखते है तो लगता है विकास कार्य कागजों पर ही हुए हो, जमीनी हकीकत उस समय सामने आई जब हमारे कैमरे ने जल भराब व टूटे हुए रोड़ों की तस्वीर ली। यहां के लोगों का कहना है कि नगर पालिका ने हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया है आज गर्मी के माहौल में भयंकर मच्छरों का प्रकोप और जिससे बन रही है नाना प्रकार की बीमारियां हर घर मंे छोटे बडे बच्चे बूडे व जवान एक या दो अवश्य बीमार पडा हुआ है। सरकार द्वारा लाख सुविधाए व पैसा देने के बावजूद भी इस बस्ती के लोग जल भराब व रोड़ों की समस्या से निजात पाना चाहते हैं।