Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट पीने के पानी की समस्या से बचने के लिए नगर पालिका नव निर्मित बनाई गई प्यायूओं को करें संचालित

    Hathras Date : 04-04-2023 05:09:43
    हाथरस। मौसम के बदलते तेवर कभी भीषण गर्मी तो कभी ठण्ड आम जनता के लिए बीमारियों का न्यौता है। एैसी स्थिति में नगर में पानी की किल्लत हो जाए तो और भी समस्या गंभीर हो जाती है। पिछले दिनों चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा नगर मंे जगह जगह मीठे व मिनरल वाटर पानी की स्वचलित प्यायू लगाई गई थी। जिसकी वजह से दूर-दर्राज से आए लोगों को पीने के पानी की समस्या उत्पन्न नहीं हुई थी। लेकिन आज पानी की किल्लत जगह जगह मुॅह फाड़े खड़ी हुई है। घण्टाघर स्थित एक प्यायू जो दो मार्गों पर जल सेवा करती थी, उस प्यायू को नगर पालिका ने समाज से भी एवं व्यापारी से अपने हैंड़ ओवर कर ली थी। प्यायू के खाली हो जाने पर भू- माफियाओं की गिद्ध निगाह उक्त प्यायू पर पड़ गई और प्यायू पर दंबगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इस प्रकार घण्टाघर क्षेत्र की पानी की भारी किल्लत पैदा हो गई है वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा कुछ नई प्यायू सार्वजनिक स्तरों पर बनवाई गई है जो बनकर तैयार खड़ी हुई है, लेकिन उन्हें अभी संचालित नहीं किया गया है। जिसकी वजह से भी आम जनता को पीने के पानी की समस्या से झूंजना पड रहा है। मजबूर बस 20 रूपये का 900ग्राम  पानी खरीदना पडता है। आज जनता पहले ही मंहगाई की मार से ग्रस्त है ऊपर से उसे पानी भी खरीदकर पीना पडे यह और भी जटिल समस्या है। उदाहरण के तौर पर थाना कोतवाली सदर के बाहर सार्वजनिक लोगों के लिए प्यायू बनवाई गई है जो इंतेजार कर रही है अपने शुरू हो जाने के बाद जनता की सेवा करने के लिए। इस तरह की प्यायू नगर के विभिन्न स्थानों पर बनवाई तो गई हैं लेकिन उन्हें अभी संचालित नहीं किया गया है। कारण कोई भी हो समस्या गर्मी से परेशान आज जनता के लिए है इसलिए नगर पालिका के आला अधिकारी इस ओर ध्यान देकर शीघ्र प्यायूओं को संचालित करें जिससे आम जनता को पीने के पानी के लिए राहत मिल सकेगी। 
  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट प्रदेश मान्यता समिति के सदस्य बनने पर हाथरस में श्री अशोक नवरत्न जी का पत्रकारों ने किया स्वागत

  • Breaking हाथरस में गरजे यूपी सीएम योगी : बोले -1947 में कांग्रेस ने देश को बांटा, अब समाज को बांट रही