-
ग्राउंड रिपोर्ट छिपकली तस्कर हुआ गिरफ्तार
Hathras Date : 25-08-2023 05:29:33हाथरस। वन विभाग की टीम ने सासनी कस्बे के निकट से फुटपाथ पर दर्द निवारक तेल बेच रहे एक व्यक्ति को पकड़ा है। उसके पास से वन विभाग की टीम ने भारतीय पूछ वाली 6 स्पाईनी छिपकली बरामद की। दर्द निवारक तेल बनाने में यह व्यक्ति इस छिपकली का इस्तेमाल करता था। वन विभाग ने इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। शहर से लेकर देहात तक फुटपाथों पर तरह-तरह के तेल व अन्य औषधि विक्रेताओं का जमवाड़ा लगा रहता है। वन विभाग की टीम को यह सूचना मिली कि सासनी के निकट फुटपाथ पर एक व्यक्ति दर्द निवारक तेल बेच रहा है। उसके पास कुछ जीव-जंतु भी हैं। इस पर वन विभाग की टीम ने वहां छापा मार कर इसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम रतन सिंह निवासी मजारा थाना बरागढ़ जिला चित्रकूट बताया। उसके पास 6 भारतीय स्पाइनी टेल्ड छिपकली बरामद की। वन विभाग के दरोगा आशीष कुमार ने बताया कि यह जीव वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची में में सूचीबद्ध है। इसके शिकार, व्यापार व किसी भी प्रकार के शोषण पर प्रतिबंध है। पकड़ा गया अभियुक्त इन छिपकलियों का इस्तेमाल दर्द निवारक तेल को बनाने में करता था। इसके बाद वह इस तेल को दर्द निवारक के रूप में भेजता था। इसके पास से बरामद छिपकलियों को मेडिकल परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। इसके बाद इन्हें संरक्षित किया जाएगा। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
नवीनतम समाचार