हाथरस। हाथरस शहर की सदर कोतवाली क्षेत्र के पत्थर वाला बाजार में एक सिंगार केंद्र की दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान से नोटों की माला, पीतल की मूर्तियां और नगदी चोरी कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर चोरों का पता लगाने में जुट गई है। आपको बता दें कि पूरा मामला हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के पत्थर वाला बाजार का है, जहां एक सिंगार केंद्र की दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। चोरों ने दुकान में रखी नोटों की माला, पीतल की मूर्तियां और नगदी को चोरी कर फरार हो गए। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच में जुट गई है। दुकान स्वामी सुनील कुमार ने बताया कि वह हर दिन की तरह रात को दुकान का ताला लगाकर अपने घर चले गए थे। सुबह जब दुकान पहुंचे तो वहां ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। चोर गल्ले से नगदी और नोटों की माला और पीतल की मूर्तियां चोरी कर ले गए। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जल्द घटना के खुलासे का दावा किया है।