Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • एक्सीडेंट बाइक को टक्कर मारते हुए बिजली पोल से टकराई कार, एक की मौत

    Hathras Date : 04-07-2023 05:41:59

    हाथरस। हाथरस के सासनी कस्बे के निकट अलीगढ़ से आ रही एक कार ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार एक बिजली के खंभे से जा टकराई। इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई और वृद्धा घायल हो गई। मृतक युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। इधर, गंभीर रूप से घायल वृद्धा को उपचार के लिए अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया। हाईटेंशन लाइन टूटने से इलाके की बिजली भी गुल हो गई। मंगलवार की सुबह 10ः00 बजे के करीब अलीगढ़ की ओर से एक नेक्सा कार आ रही थी। इस कार से आगे एक हीरो हौंडा बाइक चल रही थी। यह कार चालक एकाएक संतुलन खो बैठी और उसने अपनी गाड़ी से आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी। यह हादसा सासनी कस्बे के निकट इंद्राणी गार्डन के बाहर अलीगढ़ आगरा रोड पर हुआ। हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। इसमें सवारी वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद कार एक विद्युत पोल में जा टकराई। बिजली के पोल से कार के टकराने के बाद पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया और हाईटेंशन लाइन टूट गई। कई अन्य लोग बाल-बाल बच गए। मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंच गई। आनन- फानन में बिजली आपूर्ति भंग कराई गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया। इधर, घायल वृद्धा को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल भेजा गया। दुर्घटना में बाइक के अलावा कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस मृतक की पहचान करने जुटी है।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट बच्चांे को शिक्षा के अलावा दुनिया से संवाद करना भी सिखायंे शिक्षक

  • ग्राउंड रिपोर्ट बार्ड नं0 32 का त्रिकोण्ीय संघर्ष