हाथरस। सादाबाद क्षेत्र के एक महा विद्यालय मेें सरकारी राशन के चावलों का अवैध कारोबार हो रहा है जोरों पर जिलाधिकारी ध्यान दें। बताया जा रहा है कि उक्त कारोबारी इतने शातिर दिमाग के हैं कि उनकी गाड़ियाॅ पकडी तो जाती है लेकिन एक हफ्ते के अन्दर किसी तरह छुट भी जाती है। जब सरकारी सस्ते गल्ले का माल किसी गोदाम पर या रास्ते में पकडा जाता है तो, इल्लीगल काम फिर लीगल कैसे हो जाता है। लगता है कि इस कारोबार में बड़े-बड़े लोगों के साथ कुछ अधिकारी भी शामिल हंै। पिछले दिनों भाजपा कार्यकरता की अनेकों गाड़ियाॅ प्रशासन ने पकड़ी और उन्हें एक हफ्ते के अन्दर छोड भी गया था। एक हफ्ते के अन्दर कौन सी शक्ति इन कारोबारियों के पास आ जाती है जो पकड़ते वक्त अवैध बतायी जाती है और कुछ दिनों बाद वैध बता कर छोड दी जाती है। इसी तरह और भी माफियाओं की गाड़ियाॅ प्रशासन द्वारा पकड़ी गई और माल जब्त किया गया और उक्त माफियाओं को न जाने कौन सी शक्ति प्राप्त हो गई, जो कि माल को रिलीज कर दिया गया। इन माफियाओं की इन बातों से आम जनता हैरान सी रह गई है। इसलिए जिलाधिकारी महोदया को स्वतः सादाबाद के महा विद्यालय पर जाकर अवैध कारोबारियांे को दवोचना चाहिए, जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाए।