Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=04_08_23_09_13_12_17058
  • Breaking भगत सिंह पार्क पर पुनः स्थापित हुआ 151 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

    भगत सिंह पार्क पर पुनः स्थापित हुआ
    Hathras Date : 04-08-2023 09:13:12

    हाथरस! आगरा रोड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में स्थित 151 फीट ऊंचा झंडा पिछले कुछ दिनों से नहीं लगा हुआ था जिसका कारण झंडे का बार-बार क्षतिग्रस्त होना बताया गया था नया कार्यकाल शुरू होने के बाद पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने क्षतिग्रस्त झंडे को हटवा कर नया झंडा लगवाया था परंतु निम्न गुणवत्ता का होने के कारण पुनः झंडा क्षतिग्रस्त हो गया जिसके बाद उस क्षतिग्रस्त झंडे को हटवा दिया गया तथा नया और उच्च गुणवत्ता वाला झंडा खरीदने की प्रक्रिया नगर पालिका परिषद द्वारा शुरू की गई सारी विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आज नगरपालिका अध्यक्षता श्वेता चौधरी की उपस्थिति में झंडे को पुनः स्थापित कर दिया गया 151 फीट ऊंचे झंडे को पुन स्थापित किए जाने पर लोगों में काफी हर्ष था इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि कि तिरंगा हम हिंदुस्तानियों की आन बान और शान है इसके साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा इस अवसर पर उपस्थित लोगों में वार्ड नंबर 5 के सभासद राकेश कुमार, योगेश भरद्वाज बृजेश शुक्ला बृजेश गौतम दीपक रफी गौरव अग्निहोत्री आशीष उपाध्याय नवीन शर्मा एलानी विपिन शर्मा आदि उपस्थित रहे

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट नकली किन्नरों के खिलाफ जिला प्रशासन करे कार्यवाही

  • ग्राउंड रिपोर्ट भगवान परशुराम की शोभायात्रा बडे ही धूमधाम से निकाली जा रही है