-
ग्राउंड रिपोर्ट बार्ड नं0 32 का त्रिकोण्ीय संघर्ष
Hathras Date : 05-05-2023 05:23:42हाथरस। नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभासद पद पर चुनाव लड रहे उम्मीदवारों ने अपनी अपनी साख दाब पर लगा दी है। बात करंे बार्ड नं0 32 की तो इस बार्ड मंे बहुत ही रोचक मुकाबला हो रहा है। एक प्रत्याशी ने तो अपनी पूर्व में नगर अध्यक्ष पर बनाई साख को भी इस सभासदी के चुनाव में दाब पर लगा दिया है। वहीं पूर्व में सभासद रहे दो प्रत्याशियों ने भी अपनी-अपनी साख दाब पर लगाकर एडी से लेकर चोटी तक की ताकत चुनाव में झोंक दी है। एक प्रत्याशी ने तो वोटरों को लुभाने के लिए चांदी के आभूषणों का भी वितरण शुरू कर दिया है। निश्चित ही कुछ प्रतिशत वोट उक्त प्रत्याशी को इस कलाकारी का मिलने वाला है। वहीं एक प्रत्याशी के क्या कहने है पूर्व में सभासदी दमदारी से की लोग पूर्व के कार्यकाल को उदाहरण मानते हुए इस बार के चुनाव को देख रही है लेकिन खाश बात प्रत्याशी की यह है कि उक्त प्रत्याशी ने चरणवंदना अभियान चला रखा है और लोगों को लुभा रहा है। इसलिए यह चुनाव बार्ड नं0 32 के सभासदों के लिए त्रिकोणीय संघर्ष माना जा रहा है।
नवीनतम समाचार