-
Breaking रावण दहन मेला के दृष्टिगत आगरा रोड मार्ग पर रूट डायवर्जन: कल दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक
Hathras Date : 23-10-2023 10:19:57हाथरस! सर्व साधारण को सूचित किया जाता है, कि दिनांक 24.10.2023 को पोलिटेक्निक कॉलेज ग्राउन्ड, आगरा रोड जनपद हाथरस पर दशहरा मेला (रावण दहन) के दृष्टिगत मार्ग पर नागरिको की काफी भीड-भाड रहेगी नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये इस मार्ग पर दिनांक 24.10.2023 को समय दोपहर 12.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक नगला भूस तिराहा आगरा रोड से हाथरस शहर की तरफ एवं डी.आर.वी. तिराहा हाथरस शहर से नगला भूस तिराहा आगरा रोड की तरफ सभी प्रकार के छोटे-बडे एवं भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः बन्द रहेगा। शहर हाथरस में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु वाहनो का डायर्वजन निम्न प्रकार होगा आगरा की तरफ से आने वाले रोडवेज बस व अन्य सभी प्रकार के वाहन हाथरस व अलीगढ की तरफ जाने वाले नगला भुस तिराहे से बाईपास होते हुए हतीसा पुल से शहर में आवागमन करेगें व रोडवेज बसें बस स्टैण्ड से वापस होकर घण्टाघर चौराहे व तालाब फाटक होते हुए आगरा व अलीगढ की तरफ मथुरा रोड हतीसापुल बाईपास से आवागमन करेंगी।
नवीनतम समाचार