Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=05_06_23_05_03_50_37587
  • ग्राउंड रिपोर्ट नगर में बंदरों के आतंक से जनता परेशान

    नगर में बंदरों के आतंक से
    Hathras Date : 05-06-2023 05:03:50

    हाथरस। नगर में बंदरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है लगता है पहले से और अधिक बंदर हाथरस में आ गये हैं शायद किसी अन्य जनपद के लोगों द्वारा बंदरों को पकड़वाकर छुड़वा दिया गया है छोटे छोटे बच्चों के लिए यह बंदर बहुत ही खतरनाक साबित हो जाते हैं कभी कभी तो बच्चों की जान के लाले भी पड़ जाते हैं। इसी क्रम में मधुगढ़ी स्थित एक मकान की छत पर एक लड़का घूम रहा था कि अचानक बंदरो ने आक्रमण कर दिया और बच्चे को जान बचाने के लिए छत से कूदना पड़ा जिसकी वजह से उसके पैरों में गंभीर चोटें आई हैं इसी तरह यह बंदर मुरसान गेट हीरालाल क्वाटर बौहरे वाली देवी के निकट बंदरों का गढ़ सा माना जा रहा है यहां तो कभी कभी बड़े लोगों को भी बंदर अपना शिकार बना लेते हैं और लहुलुहान कर देते हैं यह बंदर काफी लंबे समय से अपनी संख्या बढाने में लगे हुए हैं। हर घर-घर बंदरों का आतंक पूरे शहर में फैला हुआ है इस ओर नवागत नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर को गंभीरता से ध्यान देते हुए बोर्ड की पहली बैठक में ही बंदरों को पकडवाकर बाहर भिजवाने का काम करना चाहिए। जंगलों के बंदर जंगंलों में ही पहुंचने चाहिए। आज बंदरों ने आम जनता व गृहणियों का जीना दूबर कर दिया है। यदि महिलाओं के प्रति हमारी चेयरमैन संवेदनशील हैं तो इस मंाग को अवश्य दूर करेंगी।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking नगर पालिकाअध्यक्ष श्वेता चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर: ने किया सड़क का शिलान्यास

  • उल्लंघन रेल विभाग की बाउंड्री पार कर किया जाता है कानून का उल्लंघन