-
ग्राउंड रिपोर्ट मिनरल पानी के नाम पर बिक रहे सादा पानी में निकले कीडें, जिला प्रसाशन इस ओर दे ध्यान
Hathras Date : 25-05-2023 05:15:55हाथरस। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के मौहल्ला सीकना पान गली में आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब मिनरल पानी के नाम पर सादा व कीट युक्त पानी की बिक्री एक ठेले द्वारा घरों में बेचा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पानी बिक्रेता काफी लम्बे समय से मिनरल पानी के नाम पर लोगों को 15 रूपये कैन जिसमें कि 15 लीटर पानी होता है। पानी से लोगों में बैचेनी तब हुई जब बोतल में भरे हुए पानी में कीडें दिखाई दिये। कीडं़े युक्त पानी को जिसने भी देखा उसने पानी बिक्रेता की कमी को माना। पूर्व में भी इस तरह की बारदात पानी बिक्रेता द्वारा कई बार की जा चुकी है। पानी बिक्रेताओं की टंकी पर किसी रजिस्ट्रर्ड फर्म का नाम नहीं होता, सादा पानी इन कैनों में भरकर एक रूपये लीटर के हिसाब से बेचा जाता है। लोग समझते हैं कि मिनरल पानी की बोतल मिल रही है, लेकिन यह पानी पूरी तरह अशुद्ध है क्योंकि इस पानी को तो कैमिकल द्वारा भी शुद्ध नहीं किया जा सकता। सीधा समर से फिलटरों द्वारा फिलटर कर बोतलों में भरा जाता है और सीधा घर-घर जाकर बेच दिया जाता है। जो कैन बच जाती है वह बासा पानी भी दूसरे दिन माक्रेट में बिकता है। यही कारण है कि पानी में कीडें़ पड़ जाते हैं। इस ओर फूड विभाग की कार्यवाही बनती है। फूड विभाग लाइसैन्स भी देता है लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं करता तथा लाइसैन्स फीस के साथ अतिरिक्त धन की प्राप्ति के कारण इन पानी बिक्रेताओं को संरक्षण प्राप्त है। इसलिए जनपद के आलाधिकारियों को नगर में बिकने वाले पानीयों के रजिस्टेªशनों के मुताबिक प्लान्टों की चंैकिग करनी चाहिए। यदि कोई फर्म बिना किसी प्लान्ट के समर से भरकर पानी बेच रहा है तो इसके खिलाफ धोखाधड़ी व चार-सौ-बीसी की कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे आम जनता के स्वास्थ के साथ किसी भी प्रकार की खिलवाड़ न हो सकें।
नवीनतम समाचार