Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=05_07_23_05_21_31_21415
  • ग्राउंड रिपोर्ट जनपद में चल रहा है भू-माफियाओं का बोलबाला

    जनपद में चल रहा है
    Hathras Date : 05-07-2023 05:21:31

    हाथरस। हाथरस जनपद में भू-माफियाओं का चल रहा है बोलबाला किसी की संपत्ति किसी से भी थोड़े से पैसे देकर बैनामा करा लेते हैं और असल मालिक को डरा धमका कर उसे मजबूर कर दिया जाता है कि वह कुछ ना करें अन्यथा पैसे के बल पर उसके खिलाफ झूठे मुकदमे कायम करा दिए जाएंगे और उसे जेल भिजवा दिया जाएगा। बेचारे बनकर असल मालिक कार्यवाई करने में डरते हैं और भू-माफिया अपने मकसद में कामयाब हो जाते हंै। पिछले दिनों एक संपत्ति करोड़ों रुपए की हाथरस के कुख्यात अपराधी की आड़ में एक व्यापारी ने अपने नाम करा ली थी तथा संपत्ति के पार्टनर कोे धमका कर थोड़े से पैसे देकर करोड़ों का माल लाखों में अपना कर लिया था। ऐसी स्थिति में क्या करें वह लोग जिनके पास न है राजनीतिक एप्रोच और न है धन। वे तो असली मालिक होने के बाद भी कुछ भी कर पाने में सक्षम नहीं रह जाते। इसी तरह मुकदमा आदि करने का इरादा भी करता है तो भ्रष्ट्राचारी व बेईमान कर्मचारियों की कृपा से उसे डरा धमका दिया जाता है। एैसे मामलों में गुमराह करने वाला बहुत शातिर होता है। ऐसी स्थिति में भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाई करनी चाहिए। इसी क्रम में मथुरा रोड स्थित संपत्ति को किराये की हैसियत रखने वालों से ही बैनामा करा लिया तथा भू-माफिया सक्रिय हो गए हैं और बेचने वाले विदेश निकल गए हैं। असली मालिक को लगातार धमकियां मिल रही हैं कि हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking श्री दाऊजी महाराज किला परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग : अपरजिलाधिकारी हाथरस को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

  • ग्राउंड रिपोर्ट हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन