-
ग्राउंड रिपोर्ट चैथे स्तंभ का सम्मान तुम्हारे हाथ में-महेश चंदेल , फर्जी पत्रकारों से सावधान रहकर अपने पत्रों को करो नियमित
Hathras Date : 03-04-2023 04:25:36हाथरस। सम्पादक वैलफेयल एसो0 की एक बैठक शाह मैरिज होम में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय स्वर्णकार की मृत्यु के बात रिक्त पद पर सर्वसम्मति से लाल सिंह को अध्यक्ष चुना गया है। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणि गठन कर सभी का जोशीला स्वागत किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी में अनिल कश्यप, राजू शर्मा, महावीर सिंह शर्मा, एड0 लीलाधर टिप्पल, रविकंात रवि वासुदेव सिंह कुशवाह विजयपाल सिंह अनुज शर्मा प्रेस प्रवक्ता राहुल शर्मा गोविंद शर्मा तथा कार्यकारीणी सदस्य का जोशीला स्वागत किया गया। इस मौके पर महेश चंदेल को संरक्षक मण्डल में रखा गया है जिन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा श्री चंदेल ने सभी पत्रकार साथियों को सुझाव देते हुए कहा है कि सभी लोग अपने अपने समाचार पत्रों को नियमित छापें जिससे संगठन मजबुत हो सके नियमित समाचार पत्र न छपने से संगठन में कमजोरी आती है उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश में इस समय फर्जी पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है जिसकी वजह से कर्मठ व निष्ठावान पत्रकारों को कठिनाईयेां का सामना करना पड़ रहा है। फर्जी पत्रकारों को जानबूझकर सम्मान दिया जाता है और असल पत्रकारों को जानबूझकर दरकिनार दिया जाता है जिससे उनका मनोबल टूटता है यह पुलिस व प्रशासन की सोची समझी निति है हाल ही में कुछ भू माफिया अपने आपको पत्रकार बताकर थाना कोतवाली में पैर चड़ाकर बैठे हुए थे और उन्हें सम्मान भी मिल रहा था वहीं कुछ असल पत्रकार आये तो उन्हें थाना स्तर पर तबज्जों नहीं दी गई यह भी एक संकट की बात है। यदि आप समाचार पत्र के सम्पादक व संवाददाता हैं तो कम से कम अभद्र व्यवहार करने वाले व अनदेखी करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को जबाव दे सकते हो। इसलिए पहले स्वयं मजबूत हों और संघर्ष करें।
नवीनतम समाचार