Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=06_04_23_03_40_39_19597
  • ग्राउंड रिपोर्ट शादी से लौट रही कार पेड़ से टकराई , बच्चे समेत तीन की मौत और पांच घायल

    शादी से लौट रही कार पेड़ से टकराई
    Hathras Date : 06-04-2023 03:40:39

    हाथरस। हाथरस जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार की देर रात्रि दो बजे एनएच 91 एटा रोड पर गांव भिसी मिर्जापुर पर हुई। हाथरस में सिकंदराराऊ के मोहल्ला खोड़ा हजारी और नई के नगला के छह लोगों से भरी हुई कार शादी समारोह में भाग लेकर वापस आ रही थी। जैसे ही कार एटा रोड पर गांव भिसी मिर्जापुर के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर साइड में खड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इको कार के परखच्चे उड़ गए।कार में सवार 55 वर्षीय संतोष पुत्र नानूराम निवासी खोड़ा हजारी, हाथरस, 13 वर्षीय मोहित पुत्र ब्रजवासी लाल की मौके पर मौत हो गई। मंतोष पुत्र नंदराम को गंभीर अवस्था में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस प्रकार सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में द्वारका प्रसाद, बनवारी लाल पुत्र नन्नू मल, हरिश्चंद्र पुत्र ध्रुव सिंह निवासी नाइ का नगला हाथरस, राजेश पुत्र किशन, राजू पुत्र पन्नालाल निवासी हाथरस घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएससी भिजवाया। दोनों मृतक संतोष, मोहित के शवों को रात्रि में ही हाथरस ले जाया गया।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking मा0 राज्यपाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का किया शुभारम्भ

  • Breaking देश भर से जुटीं महिला पहलवानों ने की जोर-आजमाइश : कुल 35 कुश्तियां हुई जो देर रात 2 बजे तक चली