Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking मेला श्री दाऊजी महाराज मे महिला सशक्तिकरण: सम्मेलन का हुआ आयोजन

    Hathras Date : 06-10-2023 08:51:24

    आज दिनांक 6 अक्टूबर 112 ब्रज के प्रसिद्ध ऐतिहासिक लक्की मेला श्री दाऊजी महाराज जीके पंडाल में विशाल महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन कार्यक्रम संयोजक सोनिया नारंग एवं सहसंयोजक सुनीता दीक्षित द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी एवं पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी की उपस्थिति रही जिन्होंने कार्यक्रम का फीता काटकर वह द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रज क्षेत्र डॉली माहोर ब्लॉक प्रमुख सासनी प्रतिभा कमल माहोर रही अतिथि के रूप में संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजक ऊषा पाठक जी जिला पतंजलि योग महिला प्रभारी यश वाला शर्मा एवं जिला प्रभारी विश्व हिंदू महासंघ राजकुमारी चौहान पूर्व सभासद लीलावती पुंडीर और सुरेश नारंग मंच पर उपस्थित रहे और पूर्व सांसद राजेश दिवाकर जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रबिया खान एवं रितु गौतम एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी सुची माहेश्वरीने की एवं डीपीओ हाथरस सीमा मौर्य ने सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखते हुए बताया कि महिलाएं भी किसी से काम नहीं है आज की महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर कार्य में उनके साथ है और कहा कि महिला की शक्ति का तो कोई अंत ही नहीं है जब कोई महिला किसी कार्य को थन देती है तो वह उसे पूरा कर कर ही दिखती है चाहे वह किसी भी परिस्थिति में हो और वह किसी भी प्रकार का कार्य हो यही महिला की सबसे बड़ी शक्ति हैकार्यक्रम में प्रिया मित्तल मनीष गोस्वामी प्रीति विशिष्ट पूनम सिंह संतोष जोशी काजल अरोड़ा मीना अरोड़ा सुनीता अरोड़ा सुषमा मलिक निर्मल मलिक भारती मलिक इंदुबाला मीरा गुप्ता अनुपम गुड़िया छमा शर्मा कामिनी शर्मा संतोष जोशी ललिता सेंगर एवं आंगनबाड़ी बहने एवं आशा बहाने आदि उपस्थित रहे

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News मेला श्री दाऊजी महाराज में कार्यक्रमों के चेक वितरित न होने से कार्यक्रमों में हो रही है अव्यवस्थाएं

  • Breaking News मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रथम दिन कई जगह देखने को मिला जाम का झाम