Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=06_11_25_08_09_18_81422
  • Breking news रोडवेज बस और कंटेनर में भिड़ंत : तीन की मौत, 18 घायल

    रोडवेज बस और कंटेनर में भिड़ंत :
    Hathras Date : 06-11-2025 08:09:18

    हाथरस। आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग सासनी के पास गुरुवार दोपहर एक भीषण हादसा हुआ। यहां रोडवेज की बस और दूध के टैंकर में आमने-सामने की भिड़ंत में तीन की मौत और 18 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ लोगाें की हालत गंभीर है। उन्हें जिला अस्पताल हाथरस के लिए रेफर किया गया है। इनमें से एक बच्चे सहित तीन की मृत्यु हो चुकी है। मृतक की पहचान कुलदीप (10) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी तिलोठी थाना सासनी और महाराज सिंह (50) पुत्र सौदान सिंह, निवासी इगलास अड्डा, हाथरस के रूप में हुई है। वहीं, एक अन्य मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। कासगंज डिपो की रोडवेज बस अलीगढ़ से आगरा जा रही थी। वहीं आगरा की ओर से दूध का टैंकर आ रहा था। सासनी से थोड़ा पहले गांव समामई के निकट बिलखोरा मोड़ पर रोडवेज बस और दूध के टैंकर में भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस द्वारा किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ। टक्कर के बाद बस पलट गई। इसमें करीब 25 यात्री सवार थे। हादसे के बाद वहां चीखपुकार मच गई। गांव के लोग बचाव कार्य में जुट गए। कई थानों की पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यातायात रोककर बचाव कार्य शुरू किया गया। घायल यात्रियों को बमुश्किल बस से बाहर निकाला गया। घायलों में काजल (17 वर्ष) पुत्री सलीम निवासी कटरा मलोई, अयान (8 वर्ष) पुत्र जाबिर निवासी कटरा मलोई, मगरार (8 वर्ष) पुत्र सोनू निवासी तिलोठी, महाराज सिंह (45 वर्ष) पुत्र सुखराम निवासी इगलास अड्डा हाथरस, सोनू (52 वर्ष) पुत्र रमेश चंद्र निवासी चावण मोहल्ला सासनी, कल्पना गुप्ता (31 वर्ष) पत्नी दीपक निवासी सासनी, आरब (4 वर्ष) पुत्र दीपक निवासी सासनी, योगेश (11 वर्ष) पुत्र बलजीत निवासी अलीगढ़, वीरपाल (16 वर्ष) पुत्र बलवीर निवासी हरदुआगंज, सुखवीर (25 वर्ष) पुत्र कालीचरण निवासी सासनी, खेमचंद्र चौहान (40 वर्ष) निवासी सादाबाद, प्रीति (26 वर्ष) निवासी सीकुर सासनी, गब्बर (4 वर्ष) निवासी सासनी, सागर (3 वर्ष) निवासी अलीगढ़, आशी (22 वर्ष) निवासी बिजलीघर सासनी, बबली (25 वर्ष) निवासी सासनी, कुलदीप (10 वर्ष) निवासी सासनी और एक अन्य लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कुछ और लोगों के घायल होने की भी आशंका है। हादसे में 18 यात्री घायल हुए हैं। दूध के टैंकर का चालक और हेल्पर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पांच घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। दूसरी तरफ मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम भेज दिया।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट सदर तहसील में अधिवक्ता की हुई आकस्मिक मौत

  • ग्राउंड रिपोर्ट हीरालाल क्वाटर से कबाड़ चुराकर भाग रहे चोरों को साहसी महिला ने खदेड़ा, चोर रिक्शा छोड़कर भागे