-
ग्राउंड रिपोर्ट हीरालाल क्वाटर से कबाड़ चुराकर भाग रहे चोरों को साहसी महिला ने खदेड़ा, चोर रिक्शा छोड़कर भागे
Hathras Date : 19-05-2023 05:01:09हाथरस। गुरूवार की देर रात हीरालाल क्वाटर में चल रहे एक नवनिर्माण कार्य स्थल पर लोहे का अच्छी मात्रा में कबाड़ रखा हुआ था कि दो अज्ञात चोर कबाड़ खरीदने वाले रिक्शे के साथ आये और माल भर लिया अचानक ग्रह स्वामिनी जग गई जिन्होंने शोर मचाया। तो अज्ञात चोर जान से मारने की धमकी देने लगे। महिला ने साहस का परिचय देते हुए ईट मारना शुरू कर दिया एक चोर के पैर में ईट लगने के साथ ही वह भाग खड़ा हुआ व दूसरा भी रिक्शा छोड़कर भाग निकला समाचार लिखे जाने तक कोई मुकदमा कायम नहीं कराया गया।
नवीनतम समाचार