Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=07_01_24_05_54_20_39685
  • Breaking अखिल भारतीय युवा महासभा: गरीब युवाओं को कराएंगी पुलिस भर्ती हेतु मुक्त कोचिंग

    अखिल भारतीय युवा महासभा:
    Hathras Date : 07-01-2024 05:54:20
    हाथरस। रविवार सात जनवरी को अखिल भारतीय युवा महासभा की मासिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा के निर्देश पर जनपद में आहूत की गई। जिसमें छात्र हित को ध्यान में रखते हुए गरीब युवाओ को  

    यूपी पुलिस की फ्री तैयारी एमिनेंट कोचिंग नवीपुर रोड आर डी कॉलेज वाली गली में कराने का निर्णय लिया है। जिससे युवा अधिक से अधिक प्रवेश लेकर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हो। हम युवाओं की सफलता की कामना करते है । इस अवसर पर अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की हमारे देश के युवा शक्ति इस टाइम पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही है और कही ना कही परिस्थियो के कारण बह कोचिग नही ले पाते। इस कारण वह भर्ती से वंचित रह जाते है। इसी को देखते हुए अखिल भारतीय युवा महासभा ने बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया है कि गरीब युवाओं को पुलिस भर्ती हेतु मुक्त कोचिंग कराई जाएगी।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News मेला श्री दाऊजी महाराज में लौटी रौनक

  • ग्राउंड रिपोर्ट हाथरस जंक्शन के पत्रकार की खनन माफिया ने की पिटाई