-
ग्राउंड रिपोर्ट नगर में जाम के झाम से : जनता है परेशान
Hathras Date : 07-02-2023 05:33:13हाथरस। नगर में जाम की झाम से जनता भारी पेरशान है नगर के प्रमुख चैराहों पर अक्सर घंण्टो जाम का सामना करना पडता है। हमारी न्यूज टीम के घुमक्कड भाई ने नगर का भ्रमण किया, तो उन्हें जगह-जगह जाम की झाम दिखाई दी। इसी क्रम में सादाबाद गेट स्थित चुना वाला डण्डा पर घंण्टों जाम देखने को मिला। प्रमुख चैराहा होन के साथ किसी प्रकार की टैªफिक पुलिस व्यवस्था देखने को नहीं मिली और लोगों की मनमानी के चलते वाहन चालक दिशा भ्रमित हो रहे थे ओर कुछ लोग तो गाली ग्लोज व लडने पर भी आमदा दिखाई दिए। इसी तरह गुडहाई बाजार में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही का परिणाम देखने को मिला। घुमक्कड भाई ने एक दुकानदार से कहा नो एंट्री में बडे वाहनों की एंट्री क्यों कराते हो जिससे जाम लगता है। तो इस बात पर दुकानदार आग वबूला हो गए और घुमक्कड भाई से लडने को आमदा हो गए, लेकिन घुमक्कड ने यहीं सफर खत्म नहीं किया, वह आगे सासनी गेट चैराहा, मुरसान गेट चैराहा पर पहुंचे तो वहां पुलिस वाले दिखाई जरूर दिए लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ वाहनों को साइड में लगाते भी दिखाई दिए। ट्रैफिक पुलिस थोडी सी भी सक्रियता दिखाये तो इन चैराहों पर जाम की समस्या का झाम पैदा न हो।
