Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=07_02_24_07_01_49_64318
  • Breaking नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा गांव चलो अभियान की हुई शुरुआत : किसानो शिक्षकों तथा अन्य लोगों से की भेंट

    नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा गांव चलो अभियान की हुई शुरुआत :
    Hathras Date : 07-02-2024 07:01:49

    हाथरस। पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने गांव चलो अभियान के अंतर्गत गांव रुहेरी में किया प्रवास भाजपा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश में योगी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाने तथा उनके विचारों से अवगत होने के लिए गांव चलो अभियान की शुरुआत की गई है इसी क्रम में पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने अलीगढ़ रोड स्थित रुहेरी गांव में प्रवास कर लोगों की समस्याओं को जाना और मोदी सरकार द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों के पत्रक उन्हें सौंपे इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता पदाधिकारी और ग्रामीण लोग उपस्थित रहे गांव पहुंचने पर स्थानीय पदाधिकारियौ द्वारा पटका पगड़ी आदि पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया गया श्वेता चौधरी ने घर-घर जाकर लाभार्थियों किसानो शिक्षकों तथा अन्य लोगों से भेंट की तथा शिक्षक पवन शर्मा के आवास पर तथा सेक्टर प्रभारी चौधरी वीरेंद्र सिंह के आवास पर तथा प्रेमचंद बघेल शिक्षक के आवास पर एकत्रित ग्रामीण तथा कार्यकर्ताओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर उन्हें पार्टी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों तथा ग्रामीणों के लिए चलाई जा रही है विविध लाभकारी योजनाओ के विषय में अवगत कराया इस अवसर पर उनके द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को नमो ऐप भी डाउनलोड कराया गया इस अवसर पर प्रसिद्ध लोगों में सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सोम प्रकाश गोला, बूथ अध्यक्ष बाबूलाल गोला बूथ अध्यक्ष महिपाल सिंह, सभासद धर्मेंद्र कुमार पीपल,छोटू चौधरी युवा समाजसेवी, नीता देवी बीडीसी, नेत्रपाल सिंह बूथ अध्यक्ष विजय शर्मा ,विष्णु ठेंनुआ, मनीष कुमार अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking 2000 का नोट सर्कुलेशन से बाहर होगा :RBI वापस लेगा, 30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे; एक बार में 10 नोट ही चेंज होंगे

  • Breaking News मेला श्री दाऊजी महाराज के इस वर्ष के ठेके की हुई नीलामीः 01 करोड़ 16 लाख 05 हजार में उठा ठेका