हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज वर्ष 2023 के लिए इस वर्ष की ठेका नीलामी 01 करोड़ 16 लाख 05 हजार पर सिसखती हुई पहुंची। प्राप्त जानकारी अनुसार ठेका नीलामी के लिए जिला प्रशासन द्वारा रखी गई शर्तों पर ठेकेदार और जिला प्रशासन के बीच सामंजस नहीं बैठ रहा था। आखिर कुछ झुके ठेकेदार और ठेका नीलामी आज अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई। जिसकी ठेका नीलामी आगरा निवासी रविन्द्र सिंह के नाम हो गईं। वह बात अलग है कि हाथरस के सभी दिग्गज ठेकेदार रविन्द्र के साथ मिलकर ठेका वसूलने का काम करेंगे। रखी गई शर्तों में ठेकेदार को ही विधुत व्यवस्था ऐसी करनी होगी जिससे किसी आम व्यक्ति को छति न पहुंच सके तथा विधुत वितरण किसी भी तरह की कोई कुतई न रह जाए जिससे दुकानदार और आम जनता की जान पर आकर बन जाए। पिछले वर्ष 2022 में ठेका किसी गुु्रप पर था। गु्रप वही रहता है नाम बदल जाते हैं। खास बात यह है कि इस वर्ष के मेले में किसी ऐसे खेल तमाशे को परिमिशन नहीं दी जाएगी जिससे आम नागरिक को किसी प्रकार की क्षति पहुंचने की संभावना हो। मेले की रकम पर्याप्त इसलिए भी मानी जा रही है कि पिछली बार भी अच्छा खासा मेला होने के बाद धन कम नहीं पड़ा था बल्कि धन पर्याप्त होने के साथ साथ एैक्स्ट्रा भी माना गया था। आज के बाद से मेला श्री दाऊजी महाराज में तीव्र गति से मेले की तैयारियों शुरू हो जाऐगी। रात और दिन सफाई कार्य पुताई कार्य रंगाई कार्य किये जायेंगे। जिससे समय से गणेश चर्तुथी पर भगवान गणेश जी की पूजा के साथ छठ महोत्सव धूमधाम से मनाया जा सके। अधिकारियों की मानें तो यह मेला जन्माष्टिमी से ही गति पकड़ जायेगा।