-
Breaking पालिका अध्यक्ष ने पत्थरवाली रोड के निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ : स्थानीय लोगो ने माल्याअर्पण व पटका पहना कर किया स्वागत
Hathras Date : 07-02-2024 07:09:13हाथरस। नगर पालिका परिषद् हाथरस द्वारा पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी के नेतृत्व में कराये जा रहे विकास कार्यो के क्रम में 15 वे वित्त के अंतर्गत इगलास अड्डा स्थित पत्थरवाली से सभासद सुरेश चौधरी के आवास तक 250 मीटर लम्बी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ विधिवत पूजा अर्चना कर तथा फीता काट कर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा किया गया |पालिकाध्यक्ष के पहुँचने पर स्थानीय लोगो द्वारा माल्याअर्पण कर तथा पटका पहना कर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने कहा की उक्त मार्ग के निर्माण की मांग स्थानीय लोगो द्वारा काफी समय से की जा रही थी, मार्ग पर जलभराब की स्थित्ति बनी रहती थी जिसके कारण आवागमन में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था अब जल्द ही ये सड़क बन कर तैयार हो जायेगी इसके अलावा पथरवाली शमसान घाट पर और भी विकास कार्य कराये जाने प्रस्तावित हैं, इस अवसर पर उपस्थित लोगो में वार्ड की सभासद विमलेश चौधरी , पूर्व सभासद सुरेश चौधरी, सभासद पति पवन दिवाकर, हरीश दीक्षित, गौरव अग्निहोत्री, मिलन अग्निहोत्री , नदीम कुरैशी, विष्णु पंडित, अजय रावत, सर्वेश देवी, आमना बेगम, रमेश चौधरी, इकबाल कुरैशी, इब्राहिम कुरेशी, उर्मिला देवी आदि लोग उपस्थित रहे
नवीनतम समाचार