Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट मेला श्री दाऊजी महाराज के भव्य आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मेला प्रांगण का किया निरीक्षणः जिलाधिकारी ने नगर पालिका द्वारा प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं यथा सड़क की मरम्मत ससमय करने के निर्देश दिए

    Hathras Date : 12-09-2023 05:19:39

    हाथरस। आगामी 21 सितम्बर, 2023 (बल्देव छठ) से प्रारंभ हो रहे बृजक्षेत्र का मशहूर 112वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के भव्य आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने मेला प्रांगण का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक मूल-भूत सुविधाओ को तत्काल दुरस्त करने तथा परंपरागत रूप से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों हेतु तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका द्वारा प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं यथा साफ-सफाई, पेयजल, शौचालयों, सड़क की मरम्मत ससमय करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला रिसीवर कैम्प के दूसरी ओर हो रहे जलभराव की निकासी हेतु अतिरिक्त पम्पिंग सेट लगाये जाने के निर्देश दिए। मेला रिसीवर कैम्प में जर्जर टीन शैड की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। मुख्य मार्ग से मेला परिसर कैम्प के बाहरी मार्ग का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने ठेकेदार  को मिट्टी डलवाने, बेरीकेटिंग आदि की व्यवस्था को तत्काल सुनिश्चित कराने के साथ ही मेला परिसर एवं मुख्य मार्गों पर प्रकाश के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मेला परिसर में पार्किंग स्थल, विभिन्न समुदायों/ राजनीतिक दलों के लगने वाले शिविर, दुकानों एवं आने-जाने वाले मार्गों हेतु किये जाने वाले प्रबन्ध के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। मेला परिसर में बने शौचालयों की मरम्मत कराते हुए दरवाजे आदि लगाने के निर्देश दिए। शौचालयों में पानी के उचित प्रबन्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उपजिलाधिकारी सदर, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, सांसद प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking नारीशक्ति वन्दन अधिनियम के पारित होने पर: प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया

  • Breaking डीसीएम और ट्रैक्टर की भिड़त में 4 की मौत 11घायल