हाथरस। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा और पुलिस अधीक्षक देवेश पांडेय ने संयुक्त रूप से नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर आरएएफ व पुलिस बल के साथ शहर के बाजारों में फ्लैग मार्च किया।लोगों से भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की। सभी को चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने को प्रोत्साहित किया। आगामी 11 मई को जिले में 9 नगर निकाय के लिए चुनाव होने हैं। जिसको लेकर शहर में शांति व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से आरएएफ एवं भारी पुलिस बल के साथ हाथरस शहर के सासनी गेट चैराहा, कमला बाजार चैराहा, सर्राफा मार्केट, नयागंज चैराहा, जामा मस्जिद चैराहा, चामड गेट चैराहा, डीआरबी तिराहा, रोडवेड बस स्टैंड, सादाबाद गेट, लाला का नगला, मुरसान गेट रोड, ओढपुरा तिराहा, मधुगढी फाटक, बांस मंडी, घंटाघर, रामलीला मैदान, तालाब चैराहा आदि प्रमुख स्थानों में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सुरेन्द्र सिंह, कम्पनी कमांडर 104 बटालियन आरएएफ छविराम यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली हाथरस शिवकुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट सतेन्द्र राघव एवं 1 कम्पनी आरएएफ बल व भारी पुलिस बल मौजूद रहे। फ्लैग मार्च के दौरान नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। नगर निकाय चुनाव में लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की गई तथा सभी को चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से अपील की गई कि चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलायें न फैलने दें। अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।