-
Breaking पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने रवनपुर में किया नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ
Hathras Date : 14-12-2023 06:10:45हाथरस:नगर पालिका हाथरस की अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने 15 वे वित्त के अंतर्गत वार्ड न.8 के अंतर्गत आने वाले कैलाश नगर, रवनपुर में पुस्तकालय से रवि के मकान तक लगभग 100 मीटर नाली निर्माण कार्य का पूजन कर विधिवत शुभारम्भ किया पालिकाध्यक्ष के वार्ड में पहुंचने पर स्थानीय लोगो द्वारा माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा की नाली निर्माण से स्थानीय लोगो को जल भराव तथा उसके कारन होने वाली गंदगी से राहत मिलेगी लोगो द्वारा उन्हें नाली न होने कारण हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया था जिसका सज्ञान लेते हुए ये निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया गया हैं,इस अवसर पर उपस्थित लोगो में में वार्ड की सभासद अनुराधा दिवाकर , पवन दिवाकर , बिरजो पहलवान , संजय शर्मा, गोपाल शर्मा , राजू शर्मा , विपुल गौड़ , देवेश गोतम , विपिन शर्मा, बबलू हॅसमुख तथा अन्य लोग उपस्थित रहे |
नवीनतम समाचार