-
Breaking हाथरस लोकसभा सीट पर मतदान जारी : 1 बजे तक मतदान 37.72 प्रतिशत, ग्रामीणों ने किया मतदान से बहिष्कार
Hathras Date : 07-05-2024 01:33:05हाथरस। तीसरे चरण के तहत हाथरस लोकसभा क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया है। इसमें पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से तीन हाधरस जिले और दो विधानसभा क्षेत्र अलीगढ़ जिले के हैं।19.34 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर अपना सांसद चुनेंगे। हाथरस जिले के विधानसभा क्षेत्र सदर, सादाबाद व सिकंदराराऊ के 11.55 लाख मतदाता शामिल हैं।अलीगढ़ जिले के छर्रा व इगलास विधानसभा क्षेत्र के 7.79 लाख मतदाता हैं। 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।हाथरस में मतदान के लिए लोगों में ख़ासा उत्साह दिख रहा है। युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक सुबह से मतदान केंद्र पहुंचने लगे। वह अपने मत का प्रयोग अपनी मर्ज़ी की सरकार चुनने के लिए कर रहे हैं।मतदान केंद्रों में सुबह से ही लोगों की लाइन लग गई। मतदान शांति पूर्वक किया जा रहा है। दोपहर 1:00 बजे तक 37.72 फीसदी मतदान हुआ। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने परिवार के साथ मतदान किया तथा जनपद वासियों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का किया आवाहन। लेकिन कुछ जगह ग्रामीणों में विकास न होने के कारण आक्रोश भी है ।हाथरस गड़ी धारू में 12:00 बजे तक नहीं हुआ मतदान, ग्रामीणों ने सड़क न बनने के चलते किया मतदान का बहिष्कार किया है, ग्रामीणों का कहना है की 20 वर्ष यहां सड़क नही बनी है, मौके पर अधिकारीगण ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में लगे हुए हैं । ऐसा ही आक्रोश बहुत जगह देखने को मिल रहा है कहीं मतदान शुरू होने को ग्रामीण मान गए हैं तो कहीं अभी मतदान न करने के लिए अड़े हुए है।
नवीनतम समाचार