Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking News प्रेमी-युगल ने शादीकर पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

    Hathras Date : 07-08-2023 05:22:02

    हाथरस। हाथरस में घर वालों की मर्जी के बिना अपने प्रेमी से शादी करने वाली एक युवती ने एसपी को पत्र भेजकर आशंका जताई है कि उसके परिवार के लोग उसके और उसके पति के जान के दुश्मन बने हुए हैं। यदि उसके साथ कोई वारदात होती है या उसे और उसके पति को किसी झूठे केस में फसाया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी उसके परिवार के लोगों की होगी। इस युवती का यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पुलिस अधिकारियों को भेजे इस पत्र में इस युवती ने कहा है कि वह नगला कलार खैर बाइपास रोड थाना बन्नादेवी अलीगढ़ की रहने वाली है। पहले तय की शादी, फिर तोड़ दी। उसकी शादी हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के युवक के साथ तय हुई थी। शादी तय होने के बाद उसकी इस युवक से बातचीत होने लगी। इसी बीच किसी बात पर उसके पिता ने यह रिश्ता तोड़ दिया। लेकिन उसकी इस युवक से फोन पर बातचीत होती थी, तो वह इस युवक से प्रेम करने लगी। वह 31 जुलाई 2023 को अपने घर से दिनांक कोई सामान लेने चली गई। इसके बाद उसने अपने प्रेमी से मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। इस युवती का कहना है कि उसकी जन्म तिथि 22 जनवरी 1999 और जिस युवक से उसने शादी की है। उसकी जन्म तिथि 1 जनवरी 1999 है। इसलिए दोनों बालक हैं। युवती का कहना है कि जब उसने अपनी शादी की जानकारी अपने परिजनों को फोन पर दी तो परिजन उसे जान से मारने की धमकी और उसके पति को जेल भेजने की धमकी देने लगे। जिससे वह बहुत डर गई और फोन रख दिया। पत्र में उसने कहा है कि उसे और उसके पति को अपने परिजनों से जान माल का खतरा है। यह लोग कोई भी बड़ी वारदात करा सकते हैं। इसलिए उसे और उसके पति को सुरक्षा दी जाए। यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इधर पुलिस अधिकारियों ने इस तरह का कोई भी पत्र मिलने से अनभिज्ञता जताई है।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट नगर के प्रमुख धर्माचार्यों ने 01 नवम्बर को दीपावली पूजन बताया श्रेष्ठ व शास्त्र सम्मत

  • Breaking भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से धोया : सीरीज पर जमाया कब्जा