हाथरस। जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के पद्ाधिकारियों ने जिला सभागार में हुई प्रेस वार्ता के दौरान प्रेस क्लव की मांग को किया बुलंद। पे्रस क्लव की मांग को उठाते हुए वरिष्ठ पत्रकार एम0एल0रावत ने पे्रस क्लव की मांग को लेकर कहा कि पत्रकारों को संविधान का चैथे स्तंम्भ का दर्जा तो दिया जाता है लेकिन उनके हक- हकूक की बात आए तो तीनो स्ंतम्भ इस चैथे स्तंम्भ का साथ नहीं देते अगर देते तो हाथरस में प्रेस क्लव की मांग बहुत पहले ही पूरी हो गई होती। इस मांग को उठाते उठाते प्रेस क्लव के पूर्व अध्यक्ष स्वं0 लालता प्रसाद जैन ने संघर्ष करते हुए दुनिया से विदाई ले ली। लेकिन इन तीनों स्तंम्भ ने अपने साथ कहे या भाई कहे उसका सहयोग नहीं किया। रावत की बात को सुनने के बाद सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने कहा कि यह बात सत्य है कि पे्रस क्लव प्रत्येक जिले में बन चुका है लेकिन हाथरस में नहीं बना है। इसके लिए हम पहल करेंगे। वहीं जिलाधिकारी महोदया ने पे्रस के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप हमें प्रस्ताव भेजिए हम आपके क्लव को बनवाने के लिए पूर्ण प्रयास करेंगे। मान्यता प्राप्त एसोसिएशन की इस पहल को सदन में बैठे सभी लोगों न सराहा और प्रेस क्लव बनने के लिए जोर दिया। विधायकों और सांसदों ने भी माना कि पे्रस की बाजिव मांग है।