हसायन। हसायन में विशेष समुदाय के युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भड़काऊ पोस्ट डाली है कि ‘‘हसायन में रहना होगा तो नारे तकवीर कहना होगा’’ जिसका नाम अतीक अब्बासी पुत्र नजर मोहम्मद, मोहल्ला कोरियान का निवासी है। इस युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर भड़काऊ पोस्ट डाली है हसायन पुलिस मामले की जांच करने में जुटी और दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने का मन बना चुकी है। अब्बासी के द्वारा यह पोस्ट डालना केवल हसायन के लोगों पर ही नहीं प्रभाव डालेगी यह पोस्ट समूचे भारतियों के दिल और दिमाग पर सोच के अनुकूल असर करेगी। जहां एक समुदाय के लोग पोस्ट करने वाले को बहुत ही बहादुर व इस्लाम का पक्का कहने वाली होगी तो वहीं दुसरे धर्म के लोगों के ठेस पहुंचाने वाली बात कही गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ(रासुका) राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। जिससे देश में इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होने से ऐसी हरकतों पर अकुंश लग सकेगा। इस पोस्ट को लेकर तमाम हिन्दू वादी संगठन के लोग गुस्साई हो चुके है और वह प्रदेश व देश की सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ रासुका ही नहीं आजीवन कारागास की कार्यवाही होनी चाहिए। भारत ही एक ऐसा देश है जिसमें सर्व धर्म संभव वाले विचारों से देश चलता है। किसी एक जाति-धर्म से देश को नहीं जोडा जाता लेकिन ऐसे आतकवादी लोगों ने देश में पलीता लगाने का काम किया है। जिससे पहले कि पलीता अपना काम करे पुलिस को पलीता लगाने वाले को सबक शिखा देना चाहिए कि यह देश योगी आदित्यनाथ का प्रदेश है और नरेन्द्र मोदी का देश है। यहां सर्व धर्म की बातें होती है यहां किसी एक धर्म का व्यक्ति नारे तकवीर जैसी आवाज नहीं उठा सकता।