-
ग्राउंड रिपोर्ट वोट पाने के लिए क्या कुछ नहीं करना पड़ रहा प्रत्याशियों को
Hathras Date : 08-05-2023 05:10:57हाथरस। नगर पालिका चुनाव क्या आए! हाथरस व आस पास के गाॅवों के कुछ लोगों के बारे न्यारे हो गए। प्रत्याशी वोट पाने के लिए क्या क्या नहीं करते हैं। सुनने में आया है कि कई वार्डों के प्रत्याशी वोट पाने के लिए शराब का सहारा ले रहे है। प्रत्याशी घर के मुखिया को पऊआ पिलाकर कहता है कि तेरे घर के सारे वोट मुझे ही पड़ने चाहिए। पऊआ पीकर घर का मुखिया कहता है हाॅ मेरे घर में पांच सात मैम्बर है सब वोट आपको ही मिलेगें। यही हाल हाथरस शहर का है। कहीं कहीं तो सुनने में आया है कि वोट पाने के लिए प्रत्याशी कई परिवारों का घर खर्च तक चला रहे हैं उनका सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना, राता का डिनर आदि के साथ खान-पान की पूर्ण व्यवस्था कर रहे है। नाश्ते वालों को तो इस समय बारे न्यारे हो रहे है। वह कह रहे है कि भगवान करे चुनाव हर महीने आए। प्रत्याशियों को इन सब बातों से परे होकर शहर की समस्याओं के बारे में सोचना चाहिए। शहर में आए दिन नंदी, छुट्टा गौवंश, बदंरों का आतंक, लाइट पोलों पर झूलते हुए तार, खस्ता हाल सड़कें, जाम आदि की समस्याएं के सम्बन्ध में घोषणा पत्र जारी करना चाहिए। ताकि जनता को वोट देने का सही प्रत्याशी का चयन कर सकें।
नवीनतम समाचार