Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=26_09_23_06_55_15_60919
  • Breaking नगर पालिकाअध्यक्ष श्वेता चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर: ने किया सड़क का शिलान्यास

    नगर पालिकाअध्यक्ष श्वेता चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर:
    Hathras Date : 26-09-2023 06:55:15
    हाथरस : नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी व उनके पति पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने वार्ड नं0 एक के अन्तर्गत आने वाले नगला धनसिंह में 15 वें वित्त से अन्तर्गत स्वीकृत दो सड़कों का शिलान्यास किया। 
     15 वें वित्त के अन्तर्गत स्वीकृत दो सड़क सी सी इण्टर लाॅकिंग टाइल्स निर्माण कार्य श्यामवीर सिंह के मकान से सूबेदार सर्वेश सिंह के मकान तक तथा मुख्य मार्ग से गुड्डी देवी के मकान तक का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना कर तथा फीता काट कर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी व उनके पति पूर्व सांसद राजेश दिवाकर द्वारा किया गया, इस अवसर पर बोलते हुए श्वेता चौधरी ने कहा कि वार्ड नंo 1 का यह क्षेत्र नगर पालिका के नए परसीमन के बाद जुडा है तथा यह विकास की दृष्टि से भी पिछडा हुआ है। अतः आने वाले समय में इस क्षेत्र में और भी विकास कार्य कराये जायेगें। स्थानीय निवासियों द्वारा श्वेता चौधरी व राजेश दिवाकर का स्वागत फूल माला पगड़ी व पटका पहनाकर तथा छविचित्र भेट कर किया गया। 

     इस अवसर पर वार्ड में सभासद दिनेश सिंह नन्हे, सभासद रामजी लाल वर्मा, सभासद अतुल चौधरी , सभासद धीरज जैन, सर्वेश सिंह, डाॅ0 श्री सतीश चन्द्र, श्याम सिंह, मोहन सिंह, सुखवीर सिंह, बृजेश बाबू, नारायण सिंह, पूर्व प्रधान बोहरन सिंह, बाबू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे |

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट आया पितृ पक्ष का मौसमः इसमें इमरतियों की आई बहार

  • ग्राउण्ड रिपोर्ट कांग्रेसियों ने जिला उपाध्यक्ष को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं