-
ग्राउंड रिपोर्ट श्री दाऊजी महाराज मेले को लेकर एक आवश्यक बैठक 12 को
Hathras Date : 08-09-2023 05:31:11हाथरस। 112 वें मेला श्री दाऊजी महाराज का उत्सव गणेश चैथ से प्रारम्भ होगा व विधिवत उद्घाटन बलदेव छठ को होगा। जिसके संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक दिनांक 12 सितम्बर समय शाम को चार बजे आहुत की गई है। जिसमें पूर्व जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, व पूर्व में मेले में कार्यक्रम कर चुके संयोजकों व इस वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवेदनों पर विचार भी किया जायेगा। व मेले की रूप रेखा भी तय की जाएगी। जिसमें सभी गणमान्य लोगों को बैठक में आमंत्रित किया गया है।
नवीनतम समाचार