-
Breaking आम रास्ते पर गेट चढाने से भड़के लोग : जमकर किया विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी
Hathras Date : 09-06-2024 05:52:07हाथरस । सदर कोतवाली क्षेत्र की अग्रसेन विहार कॉलोनी पर गेट चढ़ाने का आधा दर्जन कॉलोनीयों के सैकड़ो लोगों ने किया विरोध, जमकर की प्रदर्शन और नारेबाजी, मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने समझा बूझकर लोगों को किया शांत। आपको आपको बतादें की सदर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड पर अग्रसेन बिहार के नाम से एक कॉलोनी है। जहां के लोगों द्वारा अपनी कॉलोनी की सुरक्षा के लिए कॉलोनी के रास्ते पर गेट चढ़ाया जा रहा था। जब इस बात की जानकारी इस रास्ते से आने जाने वाले आधा दर्जन कॉलोनी और कई गांव के लोगों को हुई तो सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए। जिनके द्वारा आम रास्ते पर गेट चढ़ाए जाने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन नारेबाजी की गई है। इस रास्ते से जुड़े पीड़ित लोगों के द्वारा बताया गया कि यहां गेट चढ़ाने से सूर्य विहार, शिव कॉलोनी, वैष्णो धाम कॉलोनी, रवि कुंज, भट्टा वाली गली, नेहरोइ गॉव, भोजा नगला आदि के लिए जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं उन्होंने बताया कि यह रास्ता विधायक निधि से हरिशंकर माहौर और पूर्व पालिका अध्यक्ष पं.आशीष शर्मा के द्वारा पालिका निधि से बनवाया गया था। यहां पर पाइपलाइन भी नगर पालिका के द्वारा पढ़वाई गई है। वही प्रदर्शन कारियों ने आरोप लगाया कि विधायक निधि से बनी सड़क का जो लोकार्पण की पट्टिका थी वह भी कॉलोनी वासियों ने गेट चढ़ाने को लेकर गिरा दी है। लोगों के प्रदर्शन और हंगामे की सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसके द्वारा सभी प्रदर्शन कारियों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया गया है।
नवीनतम समाचार